उत्तराखंडचम्पावत

Big News: धामी समेत चार के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद, 64.08 रहा मतदान

हल्द्वानी/चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उप चुनाव के लिये मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गया है। यहां 96,213 मतदाताओं में से 64 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया।

दिन में एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 50 प्रतिशत रहा लेकिन शाम होने तक मतदान की गति में थम गयी। यह 64 प्रतिशत तक ही सिमट कर रह गया। भाजपा की कोशिश थी कि इस बार मतदान में लोग बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करें और प्रतिशत में बढ़ोतरी हो लेकिन इससे साफ है कि उप चुनाव को लेेकर मतदाताओं का रूझान एक बार फिर उदासीन रहा।

चंपावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी समेत दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। चारों का भाग्य का फैसला अब तीन जून को मतगणना के बाद होगा। दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुछ मतदान पार्टियां वापस लौट गयी हैं जबकि दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात पार्टियां कल वापस लौटेंगी।

Related Articles

Back to top button