देहरादून- उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है की सचिव शैलेश बगोली को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखंड के पद पर भी तैनात करने का निर्णय लिया गया है.
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं. गौरतलब है कि सीनियर आईएएस ओम प्रकाश के रिटायर हो जाने के बाद राजस्व परिषद उत्तराखंड के पद पर शैलेश बगोली को यह जिम्मेदारी दी गई है।
उत्तराखंड शासन ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को वर्तमान पदभार के साथ ही अध्यक्ष राजस्व परिषद की अतिरिक्त बड़ी जिम्मेदारी भी दे दी है।