उत्तराखंडनैनीतालशिक्षा

कल घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट, शिक्षा मंत्री करेंगे जारी

रामनगर- पर्यावरण दिवस के ठीक 1 दिन बाद उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा के 10वीं एवं 12वीं के छात्रों की मेहनत का पिटारा सोमवार के दिन विद्यालय शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत अपने हाथ से खोलेंगे, इस पिटारे में कोरोना काल के बाद कड़ी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला होगा 6 जून को साए 04.00 बजे परिषद कार्यालय रामनगर में परीक्षाफल धोषित किया जायेगा।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा दिनांक 28 मार्च, 2022 से प्रारम्भ हो कर 19 अप्रैल, 2022 के मध्य प्रदेश भर के 1333 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पादित की गयी थी।
इस परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 129778 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 25 अप्रैल, 2022 से 09 मई, 2022 के मध्य सम्पन्न किया गया।
मूल्यांकन के उपरान्त परीक्षाफल निर्माण कार्य परिषद् कार्यालय पर सम्पादित किया गया। इस क्रम में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षाफल विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत की उपस्थिति में दिनांक 06 जून, 2022 को अपराह्न 04:00 बजे घोषित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button