उत्तराखंडशिक्षा

UK Board Result: 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में मुकुल सिलस्वान ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं-12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट यूकेबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किये गए हैं। सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर परिषद कार्यालय से रिजल्ट जारी किया। उत्तराखंड में इस साल 10वीं के छात्रों का पास प्रतिशत 77.74% रहा, कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 85.38 फीसदी रहा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल जिले के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के उत्तराखंड टॉप किया है। 12वीं में हरिद्वार की रिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी सफल होने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और जो सफल नहीं हो सके हैं, उन्‍हें कहा कि आप न‍िराश ना हों, दोबारा प्रयास करें। बता दें कि साल 2021 में यूके बोर्ड हाई स्कूल का परिणाम 93.09 प्रतिशत और यूके बोर्ड इंटरमीडिएट का परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा था। जबकि 2020 में कक्षा 10वीं का परिणाम 76.91 और 12वीं का परिणाम 76.91 फीसदी रहा था।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां UK Board Result 2022 पर क्लिक कर देख सकते हैं या फिर www.uaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। इस वर्ष संपादित बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत हाईस्कूल में कुल 129778 एवं इंटरमीडिएट में कुल 113164 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। राज्य में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हुई थी।

ऐसे चेक करें-

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूकेबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर जाकर UK Board 10th 12th रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।
एसएमएस द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट-

10वीं का रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें UT10 स्पेस रोल नंबर और इसे 5676750 पर भेजें।
12वीं का रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें UT12 स्पेस रोल नंबर और इसे 5676750 पर भेजें।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुभाष इण्टर कालेज, थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500, कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सुमन ग्रामर एस०एस०एस० ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी एवं सुभाष इण्टर कालेज, थौलधार, टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500, कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल परीक्षा में 492/500, कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान तथा प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

 

इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु

> इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 113164 थी। > इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में 111688 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 92296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

> इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम०आई०सी० मायापुर, हरिद्वार की छात्रा कु० दिया राजपूत ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500, कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०पी०वी०एम०आई०सी० गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500, कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आर०एल०एस० चौहान एस०वी०एम०आई०सी० जसपुर, ऊधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान एवं विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500, कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

http://uttarakhand.indiaresults.com/

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल (uttarakhand board result) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षाफल को www.uaresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button