उत्तराखंड

किच्छा में लगातार बढ़ती हुई चोरियों को लेकर कोतवाल का घेराव

Kotwal’s siege over the ever-increasing thefts in Kichha

किच्छा से मुकेश कुुुुमार की रिपोर्ट – किच्छा में हो रही लगातार चोरी व झपटमारी को लेकर आज किच्छा के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने किच्छा के कोतवाल अशोक कुमार का घेराव किया, जिस पर किच्छा कोतवाल अशोक कुमार अपना पल्ला झाड़ते हुए यह कहा कि अभी उनके पास फोर्स पूर्ण मात्रा में नहीं है, लेकिन वह फिर भी इन बढ़ती हुई चोरियों पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे।

वही प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल किच्छा के महामंत्री विजय अरोड़ा ने बताया कि अगर आने वाले गुरुवार तक नगर पालिका सभासद के दुकान से हुई चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो वह फिर से किच्छा कोतवाली मे प्रदर्शन एक बड़े रूप में करेंगे।

Related Articles

Back to top button