उत्तराखंडदेहरादून

21 जून को सहिया में मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Day will be celebrated in Sahiya on 21st June

कालसी/सहिया, देहरादून: 21 जून 2022, मंगलवार के दिन सहिया, ब्लॉक कालसी में आयुष विभाग एवं एस एम आर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सहिया के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।

इस अवसर पर सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सहिया, ब्लॉक कालसी, जिला देहरादून में विशाल योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योग, प्राणायाम आदि योगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया जाएगा।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी एवं योग विशेषज्ञ डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जनसामान्य को योगाभ्यास के साथ-साथ विभिन्न रोगों उपचार एवं बचाव में योग के महत्व पर जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे कि योग के माध्यम से जन सामान्य को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके।

इसी क्रम में महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ० पारूल अरोड़ा द्वारा स्त्री एवं प्रसूति रोगों से बचाव एवं उपचार पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। जिससे कि महिलाएं नियमित योगाभ्यास द्वारा स्वस्थ रह सकें, एवं अस्वस्थ होने पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।

योग शिविर के आयोजन में महाविद्यालय के संचालक श्री अनिल तोमर जी ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है। योग शिविर में स्थानीय जन सामान्य से लेकर सभी विभागों के कार्मिकों, जन प्रतिनिधियों को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है।

इस अवसर फार्मासिस्ट उपासना पन्त, एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ निहाल सिंह चौहान, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र वर्मा एवं‌ मुरारी आदि इत्यादि भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button