लालकुआं: वन विभाग अधिकारियों ने पकड़ा अवैध लकड़ी से भरा पिकअप वाहन
Lalkuan: Forest department officials caught a pickup vehicle filled with illegal wood
लालकुआ @Mukesh Kumar : कोतवाली अन्तर्गत बिन्दूखत्ता क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित केन्द्रीय बीट के वन आरक्षित क्षेत्र में अवैध लकड़ी से भरा पिकअप वाहन वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया इस मामले में दो नामजद लोगों भाग निकले वन विभाग ने पकड़े गए पिकअप वाहन को वन अधिनियम कि सुसंगत धाराओं के अंतर्गत लकड़ी सहित सीज कर दिया है।
बताते चलें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी के अगुवाई में लकड़ी माफिया एंव खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से वन विभाग के वन आरक्षी पान सिंह मेहता एंव नीरज रावत बिन्दूखत्ता स्थित शास्त्री नगर के खमिया वन ब्लॉक आरक्षित वन क्षेत्र में काम्बिंग कर रहे थे तो उसी समय उपरोक्त क्षेत्र में रमेश चंद्र जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी के काबिज खेत में हरे यूकेलिप्टस के वृक्ष कि लकड़ी से लोड पिकअप खड़ी हुई दिखाई दी और जब वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो लकड़ी माफिया लकड़ी से लदी पिकअप को छोड़कर कर मौके से भाग निकले ।
इधर तराई पूर्वी गौलारेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर .पी जोशी ने उनकी टीम द्वारा मोके पर पहुचने पर लकड़ी को पकड़ा गया उन्होंने बताया कि उक्त यूकेलिप्टस का हरा पेड़़ किच्छा थाना क्षेत्र के ग्राम सजना निवासी शकील अहमद पुत्र छिदन अहमद द्वारा काटा गया जो उक्त लकड़ी को किच्छा ले जाने कि तैयारी में थे लेकिन जब टीम पहुंची तब तक वहां भाग निकला उन्होंने कहा कि पकड़ी गई पिकअप को लकड़ी सहित व मौके से भागे आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम कि धाराओं में निरूद्ध किया गया है उन्होंने कहा कि अवैध लकड़ी कटान और अवैध खनन किसी भी किमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि उनकी यहां कार्रवाई आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी इधर वन विभाग कि इस कार्रवाई में वन आरक्षी पान सिंह मेहता व नीरज रावत मौजूद रहे।