Asif Malik from Kshetra Panchayat (B.D.C.) Bajuhedi clinched his candidature
रुड़की। जिले भर में पंचायत चुनाव के पंचायत व क्षेत्र पंचायत की आरक्षण सूची जारी होते ही चुनाव का बिगुल बज चुका है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत से उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी की ताल ठोकनी शुरू कर दी है इसी क्रम में रुड़की ब्लॉक के ग्राम बजुहेडी क्षेत्र पंचायत से सालों से राजनीति में सक्रिय युवा नेता भाई आसिफ मलिक ने भी उम्मीदवारी की ताल ठोक दी है।
पिछले कई वर्षों से आसिफ मलिक ने कांग्रेस पार्टी के साथ रहकर पार्टी के तमाम पदों पर रहे और क्षेत्र में अच्छी राजनीतिक छाप बनाई हैं, क्षेत्र पंचायत सीट से फिलहाल युवा नेता के रूप में आशिक मलिक को प्रबल चेहरा माना जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्षेत्र पंचायत के वोटर इस बार किसके सर ताज ओढ़ाते हैं