उत्तराखंड

आजादी का अमृत महोत्सव एवं लोक पर्व हरेले पर वृक्षारोपण

Amrit festival of freedom and plantation on folk festival Harele

Report/Mukesh Kumar: Amrit festival of freedom and plantation on folk festival Harele

दिनांक 15 जुलाई लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के उपलक्ष में पौध रोपण कार्यक्रम के तहत दुग्ध संघ परिसर में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा व सामान्य प्रबन्धक राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा छायादार फलदार व औषधि युक्त पौधों का रोपण किया गया।

पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति में हरियाली एंव खुशहाली के उद्देश्य से आंचल परिवार द्वारा दुग्ध संघ परिसर में आंवला, जामुन, बेल, अर्जुन व महुआ आदि पौधों का रोपण किये गये ।

पौधरोपण कार्यक्रम में नवनियुक्त सहायक निदेशक डेरी जनपद नैनीताल निर्भय नारायण सिंह, प्रबंध कमेटी सदस्य भगवान सिंह कुमटिया , प्रभारी कारखाना प्रबंधक अतुल गुप्ता, सहायक प्रबंधक अभियंत्रण एच.सी.आर्या, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी उपार्जन मोहन जोशी, प्रभारी मार्केटिंग संजय भाकुनी, प्रभारी प्रशासन रीता जोशी,प्रभारी एमआईएस पान सिंह खत्री, परियोजना प्रबंधक बीना पांडे, गीता ओझा, हेमंत चौनाल, यशोदा बिष्ट, जानकी भट्ट मीनाक्षी, सुरेश चंद, राहुल खत्री समेत दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button