उत्तराखंड

पुलिस उपाधीक्षक ने किया जोशीमठ कोतवाली में आपदा उपकरणों का निरीक्षण

जोशीमठ/ Vinay Uniyal. मानसून सीजन को देखते हुये पुलिस उपाधीक्षक ने जोशीमठ कोतवाली मैं पहुँचकर आपदा उपकरणों का निरीक्षण तथा जवानो तथा ग्राम प्रहरियों को प्रशिक्षण दिया।

सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने जोशीमठ कोतवाली मै आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर जवानो को आपदा से निपटने के टिप्स भी दिए। जोशीमठ एसडीआरएफ के जवानों द्वारा जोशीमठ कोतवाली के जवानों को आपदा उपकरणों का प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया।

आपदा के समय जवानो को कैसे आपदा से निपटना है उसके गुर भी एसडीआरएफ द्वारा सिखाये गए। वही पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने पुलिस के जवानों को भी आपदा के समय तैयार रहने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button