उत्तराखंड
बहाल: CM ने फिर निलंबित RTO दिनेश पठोई को दी ये जिम्मेदारी
देहरादून: विगत दिनों निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए देहरादून के आरटीओ दिनेशचंद्र पठोई को मुख्यमंत्री ने तत्काल निलंबित कर दिया था लेकिन जांच आख्या के बाद आरटीओ दिनेशचंद्र पठोई का अन्य जगहों पर शासकीय कार्य का होना साक्ष्यों के साथ मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिनेश चंद्रपठोई को सा सम्मान उसी पद पर बहाल कर दिया जिस पद से उन्हें हटाया गया था ।