पिथौरागढ: Deepak Joshi/- जिला मुख्यालय के नजदीक चैसर गांव के कुड़ी ताल के पास गुरुवार की सुबह एक युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है| क्षेत्रवासियों ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग दूध देने के लिए जा रहे थे। तभी उन्हें किसी चीज से धुआं उठता दिखा। जब नजदीक जाकर देखा तो महिला का शव जल रहा था।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पिथौरागढ़ से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। महिला की हत्या कर शव की पहचान एंव साक्ष्य छुपाने के लिए शव जलाने की कोशिश करने का अनुमान लगाया जा रहा है। युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है .
वहीं इस धटना पर पिथौरागढ़ नगर के कोतवाल एमसी पांडेय ने बताया पुलिस मृत महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है , फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है