उत्तराखंड

खत्ता क्षेत्र के दुग्ध उत्पादको को ब्याज रहित ऋण

लालकुआं  से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा खत्ता क्षेत्र अन्र्तगत दुग्ध उत्पादको को और अधिक दुग्ध उत्पादन बढाने के उददेष्य से ब्याज रहित खत्ता ऋण योजना अन्र्तगत दूधारू पशु क्रय हेतु 71 लाख की धनराशि जारी ।

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेष बोरा द्वारा बताया गया कि सौरभ बहुगुणा जी मा0 मत्री दुग्ध विकास द्वारा खत्ता क्षेत्र में और अधिक दुग्ध उर्पाजन बढाने हेतु समय अन्र्तगत खत्ता ऋण वितरण कराये जाने के तहत 236 दूधारू पशु क्रय हेतु 70 लाख 80 हजार की धनराशि का प्राविधान किया गया जो राशि खत्ता क्षेत्र की 56 दुग्ध समितियों के बैक खातो में धनराषि भेजने की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है.

सप्ताह अंतर्गत धनराशि समितियों के खातो में पहुच जायेगी, जिससे खत्ता क्षेत्र की 56 दुग्ध समितियों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर दुग्ध उत्पादको का चयन कर यह धनराशि दूधारू पशु क्रय हेतु प्रदान की जायेगी । श्री बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि खत्ता क्षेत्र राजस्व गांव नही होने के कारण के उक्त क्षेत्र में ब्याज रहित ऋण वितरण से दुग्ध उर्पाजन बढने व स्वरोजगार के अवसर बढने के साथ ही निश्चित ही दुग्ध उर्पाजन में भी वृद्धि होगी ।

इसके साथ ही दुग्ध उत्पादको हेतु दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना व पशु पोषण योजना के अन्र्तगत पशु आहार, भूसा, मिनरल मिक्सचर व साइलेज अनुदान प्रत्येक दुग्ध उत्पाद के खातो में डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तान्तरण किया जा रहा है जिसका सीधा लाभ उत्पादक को हो रहा है।

Related Articles

Back to top button