उत्तराखंडपिथौरागढ़

युवाओं में बढ़ती नशे की लत! पिथौरागढ़ पुलिस ने 3 स्नूकर/पूल संचालकों का किया चालान

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट:-  युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर रोक लगाने के उद्देश्य से जनपद में संचालित स्नूकर/ पूल केन्द्रों में चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान पिथौरागढ़ पुलिस ने 03 स्नूकर/पूल संचालकों का किया चालान

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, श्री सुमित पाण्डे* के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर रोक लगाने के उद्देश्य से पूल/स्नूकर केन्द्रों में चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित पूल व स्नूकर केन्द्रों में चैकिंग करते हुए दिनांक- 01.08.2022 को पूल/स्नूकर केन्द्रों में अनियमितता पाये जाने पर कुल- 03 स्नूकर/पूल संचालकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई । उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button