Senior Poet KP Singh became “Vickal” State Vice
Report/- Mukesh Kumar :अखिल भारतीय साहित्यकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि “कमल कांत तिवारी” ने पंतनगर उधम सिंह नगर के निवासी कवि साहित्यकार “श्री के पी सिंह” विकल” को उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया है, जो पंतनगर के लिए गौरव की बात है।
BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
श्री के पी सिंह “विकल” ने साहित्य और समाज के संबंधों में प्रगाढ़ता लाने और खासकर युवाओं में साहित्य और संस्कारों के प्रति रुझान बनाने साथ ही संघ के उद्देश्यों की पूर्ति और हिंदी के प्रचार प्रसार सहित इस के समग्र विकास में पूर्ण योगदान देने की बात कही। पंतनगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार को दायित्व दिए जाने पर जिले के तमाम सामाजिक/ साहित्यिक संस्थानों और गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है ।