राष्ट्रीय शिक्षा निति के 2022 के तहत जनपद पिथौरागढ़ महाविद्यालय में हुई एक दिवसीय कार्यशाला
Report/- Deepak Joshi: आज दिनांक 06 अगस्त 2022 को एस0एस0जे0 विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में आयोजित NEP 2020 ओरिएंटेशन प्रोग्राम में एल0एस0एम0 रा0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से प्रो0 सरोज वर्मा, डॉ कमलेश कुमार भाकुनी, डॉ जगदीश बिष्ट, डॉ राकेश वर्मा, डॉ जाहिद मुस्तफ़ा द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सत्र 2022-23 से अपने महाविद्यालय में किस तरह लगाया जाए.
इससे संबंधित जानकारी प्राप्त की गई, एवं नए सत्र में किस तरह से नए प्रश्नपत्र एवं टाइम टेबल का निर्माण किया जाएगा एव विद्यार्थी किस तरह इसको प्रयोग में लायेंगे इस पे चर्चा की गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति एस0एस0 जे0 विश्वविद्यालय प्रो0 एन0एस0 भण्डारी रहे, इस अवसर पे संकायाध्यक्ष कला वर्ग डॉ जगत सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष कॉमर्स प्रो0 जिन्नाह, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो0 जया उप्रेती द्वारा विस्तारपूर्वक इस विषय मे बतलाया गया!
वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत पाठ्यक्रमों में हमारे विद्यार्थी भारत के पारंपरिक ज्ञान-विज्ञान का अध्ययन करेंगे। नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालय ने बहुत परिश्रम किया है। हमारे युवा शिक्षक इस नवीन नीति के क्रियान्वयन के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। इस नीति के तहत हमारे विद्यार्थी व्यावसायिक एवं को करिकुलर पाठ्यक्रमों को पढ़कर शीघ्र रोजगार पाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की नवीन शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए मनोयोग से कार्य करेंगे। प्रो सरोज वर्मा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में मूल्यों की स्थापना होगी। पाठ्यक्रम का अध्ययन कर भारत की समृद्ध विरासत, भारत के परंपरा से जुड़ेंगे। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन के लिए सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।