बीजेपी के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का एलान
BJP’s parliamentary board and election committee announced,
नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का एलान कर दिया है. संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को बाहर किया गया है.
बीजेपी के इस संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे. सर्वानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) और बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को बीजेपी ने बोर्ड में शामिल किया है. बता दें कि संसदीय बोर्ड बीजेपी की सबसे ताकतवर संस्था है. पार्टी के तमाम बड़े फैसले इसी बोर्ड के जरिए लिए जाते हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को संसदीय बोर्ड में तो जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें दूसरी ताकतवर संस्था चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है. उनके अलावा वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान से आने वाले ओम माथुर को भी इस चुनाव समिति में जगह दी गई है.
बीजेपी संसदीय बोर्ड की पूरी लिस्ट देखें…
MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan and Union Minister Nitin Gadkari out of the BJP's Parliamentary Board. https://t.co/47SHBVtlw0
— ANI (@ANI) August 17, 2022
जगत प्रकाश नड्डा (भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद)
नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद)
राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद)
अमित भाई शाह (गृह मंत्री, गांधीनगर से सांसद)
बीएस येदयुरप्पा (कर्नाटक, पूर्व सीएम)
सर्बानंद सोनोवाल (केंद्रीय मंत्री, असम के पूर्व सीएम)
के. लक्ष्मण (तेलंगाना, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा)
इकबाल सिंह लालपुरा (पूर्व आईपीएस अधिकारी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष)
सुधा यादव (हरियाणा, पूर्व सांसद)
सत्यनारायण जटिया (मध्य प्रदेश, सात बार के सांसद)
बीएल संतोष (सचिव) (कर्नाटक, आरएसएस नेता)
BJP releases a list of members of the party's Central Election Committee (CEC).
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis included in the Committee. pic.twitter.com/wvUJAvoNzA
— ANI (@ANI) August 17, 2022
जगत प्रकाश नड्डा (भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद)
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद)