उत्तराखंडशिक्षा

UKSSSC:- एक के बाद एक गिरफ्तारी! दिनेश जोशी ने जिन छात्रों को उपलब्ध कराए पेपर

UKSSSC:- One arrest after another! Dinesh Joshi provided the paper to the students

UKSSSC मामले में एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है, यूपी,सीतापुर से विपिन बिहारी और हल्द्वानी से शशिकांत की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस मामले में गिरफ्तरीयों की संख्या कुछ 28 तक पहुंच चुकी है , विपिन बिहारी पूर्व में गिरफ्तार हो चूका है…

ssp, stf अजय सिंह नें बताया कि अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी कराई और पंतनगर विश्वविद्यालय के कर्मचारी रहे दिनेश जोशी को उपलब्ध करवाई गयी। दिनेश जोशी ने इस पेपर को हल्दवानी और आसपास के इलाकों में कुछ छात्रों को बेचा और उनसे मोटी रकम वसूली।

दिनेश जोशी ने जिन छात्रों को पेपर उपलब्ध कराया था उनमें से कई की वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में अच्छी रैंक भी आई और वो चयनित हो गए। जो छात्र चयनित हुए हैँ उन्हें चिह्नत कर दिया गया है, जिसमे कई के बयान भी लिये जा चुके हैँ! वहीँ विपिन बिहारी काफी समय से इस धंधे में जुड़ा हुआ है और उसका पहले भी नाम सामने आ चुका है।

Related Articles

Back to top button