उत्तराखंडसामाजिक

मसूरी : गणेश चतुर्थी मंदिरों में स्थापित किए गए भगवान गणेश

Mussoorie: Lord Ganesha installed in Ganesh Chaturthi temples

रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार मसूरी : गणेश उत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी उत्सव के तहत सनातन धर्म मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति पारंपरिक रीति रिवाज, पूर्जा अर्चना व उल्लास के साथ स्थापित की गई इससे पूर्व घंटाघर से मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालु भजन कीर्तन करते चल रहे थे। वहीं राह चलते लोगों व दुकानदारों ने प्रतिमा के दर्शन किए व भेंट चढाई ।

इस मौके पर गणेश उत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण वर्मा ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर में समिति द्वारा चौथी बार भगवान गणेश को स्थापित किया गया है तथा यहां पर लगातार उनकी पूर्जा अर्चना होगी व लगातार तीन सितंबर तक प्रातः पूजा अर्चना होगी व रात्रि को आठ बजे प्रतिदिन भजन कीर्तन संध्या का आयोजन होगा व तीन सिंतबर को मनोज भाई जागरण पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तथा चार सितंबर को प्रातः पूर्जा अर्चना के बाद हवन के साथ भंडारा किया जायेगा व दोपहर दो बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए यमुना नदी के लिए ले जाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button