उत्तराखंड

चमोली: धन सिंह तोमर को चमोली पुलिस की ओर से दी गई भावभीनी विदाई

Chamoli dhan singh tomar! Chamoli dhan singh tomar

चमोली से विनय उनियाल की रिपोर्ट : दिनाँक 31 अगस्त 2022 को पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री धन सिंह तोमर, को पुलिस विभाग में नियमित सराहनीय सेवा पूर्ण कर अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेताचौबे महोदया द्वारा पुलिस उपाधीक्षक श्री धन सिंह तोमर महोदय के पुलिस विभाग में सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस उपाधीक्षक चमोली महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर शॉल ओढ़ाकर, उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा सेवानिवृत्ति के उपरान्त उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएँ दी गई।

पुलिस उपाधीक्षक श्री धन सिंह तोमर जी मूल रुप से देहरादून के निवासी हैं। वर्ष 1981में पुलिस विभाग में कॉस्टेबल पद पर भर्ती हुये थे। 1992 में वह प्लाटून कमांडर ,2000 में कम्पनी कमांडर व 2014 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पर पदोन्नत हुये। इससे पूर्व उनके द्वारा चमोली में प्रतिसार निरीक्षक के रुप में अपनी सेवायें दी गयी । श्री धन सिंह तोमर जी बहुत ही सरल एवं सभ्य व्यवहार के व्यक्ति हैं। अपनी 41 वर्ष 02 माह व 05 दिवस की सेवा के दौरान जनपद मेरठ, 63 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, 47वीं वाहिनी पीएसी बरेली, आईआऱबी प्रथम, 40वीं वाहिनी हरिद्वार, 31वीं वाहिनी रुद्रपुर, टिहरी गढ़वाल,पौड़ी गढ़वाल व जनपद चमोली में अपनी सेवाएं दी।

पुलिस उपाधीक्षक महोदय बहुत ही मिलनसार एवं सौम्य स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं। अपने 41 वर्ष के सेवाकाल में सह कर्मियों के साथ मधुर एवं मिलनसार व्यवहार तथा कर्मठता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। अपनी सेवा के दौरान वर्ष 2003 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह,वर्ष 2013 में स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष 2015 में माननीय मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा पदक, वर्ष 2019 में गणतंत्र दिवस पर माननीय राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक व वर्ष 2022 गणतंत्र दिवस पर माननीय राष्ट्रपति का पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

विदाई समारोह में साथी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक को फूल-माला व उपहार भेंट कर सेवानिवृति की बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
महोदय द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ साझा कर सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारी से अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानते रहेंगे तथा उनका सहयोग एवं सद्भावनाएं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।

विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह,प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल, रेडियो निरीक्षक जितेन्द्र भण्डारी, निरीक्षक अभिसूचना सूर्या प्रकाश,यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष इत्यादि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button