उत्तराखंड

उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत कर्मचारी के मानदेय को लेकर लिखा पत्र

Letter written regarding honorarium of employee working in Uttarakhand Jal Sansthan

Letter written regarding honorarium of employee working in Uttarakhand Jal Sansthan

देहरादून @ शगुफ्ता परवीन: उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत पी0टी0सी0 एवं ठेकेदारी प्रथा पर लगे कर्मचारी तथा संविदा श्रमिकों का वेतन श्रम विभाग के मानकों के अनुसार देने के सम्बन्ध में।

उपरोक्त विषय के संबंध में सादर निवेदन करना है कि उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत पी0टी0सी0 कर्मचारी जिनको विभाग की सेवा करते हुए लगभग 20 से 25 वर्ष हो गए है, को वर्तमान में प्रतिमाह ₹4000.00 मानदेय दिया जा रहा है। जबकि पी0टी0सी0 कर्मचारी पहाड़ी क्षेत्र की योजनाओं का रखरखाव करने के साथ-साथ वसूली संबंधित कार्य भी करते आ रहे हैं।

महोदया इस भीषण महंगाई में इतने कम मानदेय मैं आजीविका चलाना संभव नहीं है इसी के साथ-साथ ठेकेदारी प्रथा एवं संविदा श्रमिकों को भी श्रम विभाग के मानकों के अनुसार वेतन नहीं रहा।

उन्होंने अनुरोध है कि उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत पी0टी0सी0, ठेकेदारी प्रथा पर लगे कर्मचारी तथा संविदा श्रमिकों को मानदेय/वेतन श्रम विभाग के मानकों के अनुसार करने की कृपा करें, संयुक्त मोर्चा आपका आभारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button