Congressmen who reached Delhi took out a rally under the leadership of Harendra Bora and staged a protest outside Ramlila Maidan.
दिल्ली से मुकेश कुमार कि रिपोर्ट–राष्ट्रीय काग्रेंस नेतृत्व के आव्हान पर दिल्ली पहुंचे लालकुआ विधानसभा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ काग्रेंस नेता हरेंद्र सिंह बोरा के नेतृत्व में आज देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया।
लालकुआ से दिल्ली पहुंचे कांग्रेसियों ने हरेंद्र बोरा के नेतृत्व में रैली निकालकर रामलीला मैदान के बाहर धरना दिया। इस दौरान काग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर जब तक सरकार महगाई और बेरोजगारी लगाम नहीं लगाई तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ काग्रेंस हरेंद्र बोरा ने कहा कि जिस तरह देश में महंगाई बढ़ रही है, उससे हर वर्ग परेशान है। देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है, लोगों के पास खाने के लिए रोटी तक नहीं है।
इसके साथ ही जिस तरह देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा कर आम जनता के साथ भेदभाव कर रही है। जिसके खिलाफ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने एक मुहिम छेड़ी है और उस मुहिम को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। जिससे कि केंद्र सरकार सबक लें कि उन्होंने जो वादे किए थे वह उन्हें पूरा नहीं कर सिर्फ जनता को परेशान किया जा रहा है इसे लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज दिल्ली में हल्ला बोल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
इधर बिन्दूखत्ता ब्लॉक काग्रेंस अध्यक्ष प्रमोद कालोनी ने कहा कि आम चुनाव में भाजपा अच्छे दिन की बात करती थी। महंगाई कम करने और डीजल पेट्रोल की कीमतों में कमी करने का वादा किया था। सभी वादे भाजपा भूल गई। लोगों की परेशानी हर दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण किचन से कई चीजों की कमी होने लगी है। महंगाई से महिलाओं की परेशानी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दे उठाती रहेगी। केन्द्र सरकार काग्रेंस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जितना भी जुल्म कर ले, हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने ने चेतावनी दी है कि अगर जब तक केन्द्र सरकार महगाई और बेरोजगारी पर पुरी तरह से लगाम नहीं लगाई तब तक काग्रेंस का जनआंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान लालकुआ से दिल्ली प्रर्दशन में पहुंचे लालकुआ नगर पंचायत अध्यक्ष लालचद्र सिंह, नगर काग्रेंस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह,रविशंकर तिवारी, भीमताल से दान सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान रमेश जोशी मौजूद रहे।