उत्तराखंडस्पोर्ट्स

मसूरी: फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

मसूरी गर्ल्स एंड बॉयस ने खिताब पर किया कब्जा

Mussoorie: Final match of football competition

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : सर्वे मैदान में आयोजित छठवें रमेश भारती अंडर 15 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मसूरी गर्ल्स एंड बॉयस और हैंपटन कोर्ट स्कूल के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय तक दो-दो गोल से बराबरी पर रही अंत में मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर द्वारा किया गया। जिसमें मसूरी गर्ल्स एंड बॉयस ने खिताब पर कब्जा कियाl

नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा आयोजित जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता मैं मसूरी के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आजकल की युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक करना और नशे से दूर रखना है इस अवसर पर नगर पालिका के सभासद और पालिका अध्यक्ष द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए ।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों का खेल भावना से खेल खेलना और खेलों के प्रति समर्पित होना अपने आप में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका लगातार इस प्रतियोगिता को आयोजित करती रहेगी और मसूरी में खेल मैदान के लिए नगर पालिका द्वारा भूमि खेल विभाग को दे दी गई है। वहां पर शीघ्र ही खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा खेल मैदान को यहां के बच्चों के अभ्यास और विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए देने को कहा जाएगा जिससे कि यहां की खेल प्रतिभाएं उभर कर सामने आ सकेl

Related Articles

Back to top button