उत्तराखंडपिथौरागढ़

बेरीनाग के जंगल से बरामद 1000 लीटर लहन किया नष्ट

1000 liters of Lahan recovered from the forest of Berinag destroyed

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: थाना बेरीनाग पुलिस व राजस्व टीम बेरीनाग ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए नागिला गाँव बेरीनाग के जंगल से बरामद 1000 लीटर लहन किया नष्ट

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में आज दिनाँक- 07.09.2022 को तहसीलदार बेरीनाग, दिनेश कुटोला, थानाध्यक्ष बेरीनाग हेम चन्द्र तिवारी एवं राजस्व उ0नि0 मोहित रमोला के नेतृत्व में थाना बेरीनाग पुलिस तथा राजस्व टीम द्वारा राजस्व क्षेत्र नागिला गाँव में कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए नागिला गाँव बेरीनाग के जंगल से बरामद 1000 लीटर लहन (शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री) नष्ट किया गया।

पुलिस/राजस्व टीम
1. तहसीलदार बेरीनाग, दिनेश कुटोला
2. थानाध्यक्ष बेरीनाग, हेम चन्द्र तिवारी
2. राजस्व उ0नि0 मोहित रमोला
3. का0 मोहन सिंह- थाना बेरीनाग
4. का0 कुलदीप रावत- थाना बेरीनाग
5. का0 राजकुमार- थाना बेरीनाग।

Related Articles

Back to top button