उत्तराखंडकोविड-19

कोरोना अपङैत….

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर सात जिलों में 47  नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। तो जबकी सक्रिय मरीजों की संख्या भी घट रही है। तो प्रदेश में 317 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि बुधवार को प्रदेश में 327 सक्रिय मरीज थे।तो स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 1476 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 

सामने आए 47 मामलों में सर्वाधिक 20 मामले नैनीताल जिले के हैं। वहीं हरिद्वार में 5,जबकी देहरादून में13,अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर 3,3, पिथौरागढ़ में1और रुद्रप्रयाग में 2 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

जबकी बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। साथ ही प्रदेश की रिकवरी दर 95.77 प्रतिशत दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button