उत्तरकाशीउत्तराखंडपर्यटनमनोरंजनयूथ

उत्तरकाशी मे आयोजित घाट पर हाट थीम

 

घाट पर हाट थीम के तहत जनपद मुख्यालय  उत्तरकाशी  में मां गंगा के तट केदारघाट पर भव्य कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है।  तो गंगा घाट में पहले योग और उसके बाद केदारघाट से लेकर तिलोथ पुल तक  स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

तो बता दे की उत्तरकाशी में  आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और नमामि गंगे स्वच्छ गंगा अभियान के तहत 10 और 11 सितम्बर को होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में घाट पर हाट थीम पर  आधरित  उत्सव जनपद मुख्यालय के माँ गंगा के तट पर  गंगा घाट पर भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।और कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करना है।

 

दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्नप्रकार प्रतियोगिता की जाएगी। जिसमे खेल कूद , संस्कृतिक , चित्रकला, गंगा स्वच्छता पर पेंटिंग , आदि प्रतियोगिता आयोजितकी जाएगी ।

 

नमामि गंगे गंगा विचार मंच के पर प्रदेश संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जलशक्ति मंत्रालय के निर्देश पर माँ गंगा के बहाव वाले पांच राज्यो में ये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button