उत्तराखंडहरिद्वार

बत्ती नहीं होगी गुल………

बता दे की पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड ने हरिद्वार में 132 केवी सब स्टेशन शुरू कर दिया है।तो इसके लिए चीला-नजीबाबाद ट्रांसमिशन लाइन अगस्त में ही शुरू की जा चुकी है। तो हरिद्वार के पदार्था में बढ़ती घरेलू व औद्योगिक बिजली की मांग व 132 केवी चीला-नजीबाबाद ट्रांसमिशन लाइन को 16 अगस्त से शुरू किया जा चका है।

 

जिससे लक्सर, ज्वालापुर व आसपास के क्षेत्रों में लो वोल्टेज जैसी समस्या दूर होगी।और इसके अलावा इसके 220 केवी सब स्टेशन ऋषिकेश और 220 केवी सब स्टेशन रोशनाबाद से जुड़े होने के कारण वोल्टेज की क्षमता में सुधार होगा। तो इससे 33 केवी पथरी, पीपली, भट्टीपुर, जगजीतपुर, ट्रांसपोर्ट नगर एवं पतंजलि फूड व हर्बल पार्क में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।

 

तो 132 केवी लिलो चीला-नजीबाबाद लाइन के निर्माण में पिटकुल ने पहली बार चार नगर, 72 मीटर ऊंचे टावर से गंगा नदी क्रॉस की है। इन टावरों का डिजाइन गंगा के अधिकतम जल स्तर व क्षेत्र में अधिकतम हवा की गति को ध्यान में रखकर किया गया है।

Related Articles

Back to top button