उत्तराखंडपिथौरागढ़

अवैध तुन की लकड़ी के 4 गेल बरामद! वाहन चालक गिरफ्तार

4 gallons of illegal Tun wood recovered! driver arrested

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट :थाना कनालीछीना पुलिस ने रात्रि चैकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से अवैध तुन की लकड़ी के 4 गेल बरामद कर, वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के किया सुपुर्द।*

*पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के निर्देशन में दिनांक- 11.09.2022 को *प्रभारी थानाध्यक्ष कनालीछीना, उ0नि0 जावेद हसन* के नेतृत्व में पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रुप से छड़नदेव क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में चैकिंग के दौरान मातोली की ओर से आ रहे एक *पिकअप वाहन संख्या UK05CA- 0665* को रोककर चैक किया गया, तो वाहन से तुन की कच्ची लकड़ी के 04 गेल बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा *वाहन चालक विजय सिंह उर्फ भोला पुत्र श्री सुन्दर सिंह, निवासी- छड़नदेव थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ उम्र- 29 वर्ष* से उक्त लकड़ी के बारे में पूछताछ की गई तो वह उससे सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को वन अधि0 की धारा- 26(F) के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु मय वाहन/ लकड़ी के वन विभाग के सुपुर्द किया गया।

*पुलिस / वन विभाग की टीम:-*
1- थानाध्यक्ष कनालीछीना, उ0नि0 श्री जावेद हसन,
2- वन दरोगा, श्री सलमान हुसैन
3- का0 शैलेन्द्र सिंह
4- चालक रवीन्द्र खोलिया
5- वन रक्षक- प्रमोद कुमार

Related Articles

Back to top button