पहाड़ों में लंपी वायरस ने दी दस्तक…..

पहाड़ों से चौकाने वाली खबर सामने आयी है। क्योकि मैदानी क्षेत्रों से पशुओं में शुरू हुई लंपी बीमारी पहाड़ों तक पहुंच गई है। तो अब संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए पशुपालन विभाग ने चार लाख गोटपॉक्स वैक्सीन का ऑर्डर भेजा है।जो की पशुपालन विभागके सामने एक बडी चुनौति है। तो रोग से प्रभावित पर्वतीय क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है।
बता दे की वही प्रदेश में अब तक 209 पशुओं की इस बीमारी से मौत हुई है। तो मैदानी जिले हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर के बाद पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी व चमोली जिले में भी पशुओं में लंपी बीमारी के मामले सामने आए हैं।तो पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 14805 मवेशी बीमारी की चपेट में आए हैं।इनमें हरिद्वार में 122, देहरादून में 77, पौड़ी में आठ और टिहरी जिले में दो और कुल 209 की मौत हुई है। जबकी4500 रोग से बीमार पशु उपचार के बाद ठीक हुए हैं।