उत्तराखंड
मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर भाजपाइयों ने बाटी मेडिकल किट
रिपोर्टर,,,,सतीश कुमार मसूरी : : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 48 वें जन्मदिवस पर भाजपा मसूरी मंडल द्वारा उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को मेडिकल किट बांटी गई इस दौरान भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे और जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में वहां मौजूद मरीजों को दवा की किट दी गई।
इस अवसर पर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दीर्घायु की कामना करते हैं और जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में यहां मौजूद मरीजों को दवा की किट वितरित की गई है जिसे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा उपलब्ध कराया गया है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है।