Uncategorized

बड़ी खबर: अब खनन को लेकर शासन ने जारी किया ये बड़ा आदेश! देखिए..

Big news: Now the government has issued this big order regarding mining! See..

बड़ी खबर: युवा सवांद में बोले CM! जल्द भरे जाएंगे 12 हजार पद

देहरादून: बारिश के मौसम में लगातार उत्तराखंड से पुलों के टूटने के मामले सामने आए थे जिसके बाद सरकार एक्शन में आई थी और सरकार ने पुलों आसपास किए जा रहे खनन को लेकर आदेश जारी किया था। इसके बाद एक बार फिर आज सरकार ने सेतुओं और पुलों के आसपास किए जा रहे खनन को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है।

CM धामी ने किया भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर मोटर पुल का शिलान्यास

उपरोक्त विषयक लोक निर्माण अनुभाग-2, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 3312/11 (2)/2022-28 (सामान्य) / 2022 दिनांक 15 सितम्बर, 2022 को निरस्त करते हुए मुझे यह स्पष्ट करने का निदेश हुआ है कि राज्य के अंतर्गत अवस्थित सेतुओं / पुलों के नजदीक खनन की कार्रवाई उत्तराखंड उपखनन चुगान नीति, 2016 के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें।

रिशते शर्मसार: बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म! गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रायः पुलों के आस पास अवैध खनन के कारण पुलों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएँ प्रकाश में आई हैं। अतः उल्लखित नीति के प्राविधानानुसार कार्यवाही करते हुए पुलों के आस-पास होने वाले अवैध खनन के विरुद्ध भी नियमित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button