उत्तराखंडक्राइमबागेश्वर

भाभी को जान से मारने की नियत से ब्लेड से वार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Accused who stabbed her with a blade with the intention of killing her sister-in-law arrested

बागेश्वर से दीपक जोशी की रिपोर्ट : 20.09.2022 को अजय कुमार पुत्र श्री नारायण राम निवासी ग्राम जीतनगर, मंडलसेरा थाना व जनपद बागेश्वर ने थाने पर आकर तहरीर दी कि दिनाँक *19.09.2022* को उसका भाई सौरभ कुमार पुत्र नारायण राम द्वारा वादी की पत्नी (आरोपी की भाभी) श्रीमती गीता देवी के घर में जबरदस्ती घुसकर गाली गलौज करते हुए, जान से मारने की नियत से ब्लेड से वार किया गया। जिस संबंध में थाने पर *FIR No.- 76/2022 धारा 307/504/452 IPC* में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नहीं रहे सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव! एम्स में ली आखरी सांस

मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में नामजद अभियुक्त की थाना क्षेत्रान्तर्गत तलाश की गई।

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: इन 15 PCS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन! देखें सूची
दौराने तलाश के आज दिनाँक *21.09.2022* को *पुलिस टीम द्वारा आरोपी सौरभ कुमार उपरोक्त को कांडा टेक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम का विवरण-
1.SHO जे0एस0ढकरियाल।
2.कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी।
3.कानि0 तारा भाकुनी।
4.कानि0 कैलाश तिरूवा।

Related Articles

Back to top button