उत्तराखंडटिहरी

नरेंद्र नगर में दुकानदारों के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए बैठक आहूत

Meeting called for single use plastic ban among shopkeepers in Narendra Nagar

नरेंद्र नगर में आज नगर पालिका सभागार मे नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी एवं व्यापार मंडल के सभी दुकानदारों के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए बैठक आहूत की गई। इस उपलक्ष में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के का उपयोग न करने का संकल्प शपथ सभी व्यापारियों को दिलाई गई।

उत्तराखंड: कई कांग्रेसी नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

बैठक में सभी उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष व नगर के सभी दुकानदार उपस्थित रहे नगर पालिका अध्यक्ष ने कहां की नगर के अंदर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध कर दिया गया है।

इस कार्य में नगर व्यापार मंडल एवं नगर वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर घर से सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्रित किया जाए इससे कूड़ा प्रबंधन के निस्तारण में सुविधा होती है।

सिंगल यूज प्लास्टिक! नरेंद्र नगर में नगरपालिका के कर्मचारी व स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली

उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है विशेष तौर पर नगर के टैंट स्वामियों को अध्यक्ष जी द्वारा बताया गया कि शादियों में भी आपके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की सामग्री न लाई जाए।

बड़ी ख़बर: अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने किया खुलासा

बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार नगर पालिका ईओ अमरजीत कौर व्यापार मंडल अध्यक्ष, भरत सिंह नेगी ,दीवान सिंह पुंडीर, सुरवीर कैन्तुरा, रमेश राणा ,विनोद गंगोटी ,प्रेम सिंह कैन्तुरा, बुद्धि सिंह पुंडीर ,आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button