Uttarkashi: Water coming in the road and houses for many years! administration to take cognizance
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : नगर पालिका के वार्ड न0 7 में सड़क का पानी विगत कई वर्षों से नाली के बजाय सड़क व लोगो के घरों में आ रहा पानी।
Big News: हाकम सिंह के रिजाॅर्ट पर आज नहीं होगी कार्रवाई
राजमार्ग विभाग द्वारा बार बार किया जाता हैं नाली सुधारीकरण का कार्य फिर भी स्थिति जस की तस । हर वर्ष किये जाते हैं लाखों रुपये खर्च । आखिर कब तक किया जाएगा सरकारी धन का दुरुपयोग । पिलीज जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ले संज्ञान ।
यह भी देखें