उत्तरकाशीउत्तराखंड

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: सिपाही ने वायरल किया फर्जी लेटर! सस्पेंड

Big news Uttarakhand: The soldier made the fake letter viral! Suspend

उत्तरकाशी: उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आई है जहां उत्तरकाशी मैं हाकम सिंह की हवेली को लेकर एक लेटर वायरल किया गया जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया गया। एक गोपनीय लेटर वायरल करने के मामले में सिपाही को एसपी अर्पण यदुवंशी ने निलंबित किया है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने गोपनीय लेटर वायरल करने के मामले में सिपाही को निलंबित किया है।

 

Good News: CM धामी ने नवरात्र पर छात्राओं को दी बड़ी सौगात

सोशल मीडिया में एसपी के हवाले दो दिन पहले नकल माफिया हाकम सिंह के सांकरी रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने संबंधी फर्जी लेटर वायरल हुआ था।

जिले में संचालित होटल, रिजॉर्ट के सत्यापन किये जाए- हिमांशु खुराना

उन्होंने बताया कि, एसपी कार्यालय में अटैच सिपाही अमित डोगरा को गोपनीय लेटर फर्जी तरीके से सोशल मीडिया में वायरल करने पर सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा कि, प्रथम दृष्टया इस मामले में उक्त सिपाही की लापरवाही सामने आई है। सूत्र

Related Articles

Back to top button