विधानसभा का शीतकालीन सत्र कब होगा इस पर कुछ ही देर में फैसला हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में सत्र पर चर्चा शुरू हो गई है।
बता दे कि विधानसभा अध्यक्ष ने आगामी सत्र को लेकर आज सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। स्पीकर ने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र देहरादून या गैरसैंण कहीं भी हो, उसके लिए विधानसभा सचिवालय पूर्ण रूप से तैयार है।
उन्होंने कहा कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित है, वहां भी यदि सत्र होता है, तो उसके लिए विधानसभा परिसर में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
तो वही सर्वदलीय बैठक में सत्र की तिथि तय की जाएगी। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। ध्वजारोहण के साथ ही स्कूली बच्चों व महिला मंगल दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत विधायकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।