उत्तराखंडपर्यटन

चीला और रानीपुर गेट आज से पर्यटकों के लिए खुले।

राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला और रानीपुर गेट आज से पर्यटकों के लिए खुल गए हैं। और 15 जून तक पर्यटक यहां जंगल सफारी कर सकेंगे।

 

कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन आज सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। ढिकाला को खोलने के लिए पार्क प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। बरसात की वजह से कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन हर साल 15 जून से 14 नवंबर तक सैलानियों के लिए बंद कर दिया जाता है।

 

तो वही कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन की ओर से आज से वतनवासा जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को वतनवासा, दुर्गा देवी और धनगढ़ी गेट से प्रवेश कराया जाएगा।

 

तो पाखरो और मोरघट्टी स्थित वन विभाग के बंगलों के लिए पूरे सालभर ऑनलाइन बुकिंग होती है जबकि बरसात में जंगल के रास्ते खराब होने के कारण मानसून का सत्र शुरू होने के साथ ही 15 जून से वतनवासा, दुर्गादेवी, धनगढ़ी के प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाते हैं।

 

विधिवत पूजा-अर्चना के बाद वतनवासा जोन का गेट खोला जाएगा और पर्यटकों को प्रवेश कराया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले पर्यटक अब 15 जून तक इन पर्यटन जोन का आनंद ले सकेंगे।

 

Related Articles

Back to top button