उत्तराखंडस्पोर्ट्स

71वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में राज्य के तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल

71वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में राज्य के तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी उत्तराखंड टीम से प्रतिभाग करेंगे। इससे टीम में चयनित होने वाले अन्य खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ेगा और उत्तराखंड टीम के मेडल लाने की उम्मीद भी बढ़ेगी।

बता दें कि मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 71वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड टीम का चयन ट्रायल किया गया। चयन ट्रायल में प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं

 

स्टेडियम में खिलाड़ियों को देहरादून से आए राष्ट्रीय रेफरी संजीव शर्मा ने रेफरी ट्रेनिंग भी दी। इसमें खिलाड़ियों को रेफरी बनने के बाद किस तरह का बर्ताव करना है और खिलाड़ियों के लिए कैसे निर्णय लेना है, यह सिखाया गया। वहां उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह, मिथलेश कुमार, रतीश नायर, वॉलीबाल कोच सुरेश बिष्ट, सुरेश कुमार, बबलू दिवाकर, मनोज सिंह आदि थे।

 

Related Articles

Back to top button