उत्तराखंडशिक्षा

यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह राज्यपाल रहे मुख्य अतिथि

राज्यपाल  विधौली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहे।

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हम सबको यह तय करना है कि उत्तराखंड को 2025 में हम किस बुलंदी पर लेकर जाएंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को कुछ संकल्प दिए हैं, जिनमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता से निकलने, भारत की विरासत पर गर्व करने के साथ ही एकता, अखंडता के संकल्प शामिल हैं। राज्यपाल ने युवाओं से कहा कि वे इन संकल्पों को अवश्य पूरा करें।

 

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील राय ने संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विश्वविद्यालय के चेयरमैन शरद मेहरा, प्रति कुलपति डॉ. राम शर्मा आदि मौजूद रहे।

दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों के 11 टॉपर्स छात्रों को गोल्ड मेडल, 65 छात्रों को सिल्वर मेडल व 14 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में यूपीईएस के विभिन्न कोर्सेज के कुल 599 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button