राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजधानी देहरादून लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में नौ दिसंबर को 97 फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगी।
सोमवार को अधिकारियों ने अकादमी प्रशासन के साथ बैठक की। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने अकादमी से पोलो ग्राउंड स्थित हेलीपैड तक जगह-जगह निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया।
तो वही राष्ट्रपति की सुरक्षा में पोलो ग्राउंड से अकादमी तक एक आईजी स्तर के अधिकारी, दो आईपीएस और 200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही अन्य सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। इस बीच कुछ रूट भी डायवर्ट किए जा सकते है।