रानीखेत छावनी परिषद के बहुउद्देशीय भवन में रक्षा संपदा दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया।उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैंट कर्मचारियों सुमन, उमेश भगत, कमल, ललित, वीरेंद्र, सुनील, सुरेंद्र, गोपी, हरि प्रसाद, कमला, जीवन बिष्ट, राजा, संजीव देवेंद्र फर्त्याल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय और बोर्ड के नामित सदस्य मोहन नेगी ने किया। कैंट इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित मोहन आर्या ने स्कूल की वार्षिक आख्या पेश की। वहां पर कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष संजय पंत, कार्यालय अधीक्षक रमा नेगी, स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह, चंदन कुमार, डॉ. पवन तिवाड़ी, डॉ. कर्णका, रेंजर कमल फर्त्याल, जेई गोपाल सिंह बिष्ट आदि थे।