उत्तराखंडयूथशिक्षा

राज्य में एमबीबीएस की 14 और बीडीएस की 105 सीटें खाली

प्रदेश में नीट यूजी की चार काउंसिलिंग के बाद भी एमबीबीएस की 14 और बीडीएस की 105 सीटें खाली रह गई हैं। एचएनबी मेडिकल विवि ने बुधवार को एमबीबीएस की 29 और बीडीएस की 105 सीटों के लिए दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर परिसर में स्ट्रे वेकेंसी राउंड की काउंसिलिंग कराई।

इसमें एमबीबीएस की 15 सीटों का आवंटन हो गया जबकि 14 खाली रह गईं। वहीं, बीडीएस की 105 सीटों के लिए स्ट्रे वेकेंसी राउंड में एक भी छात्र नहीं आया।

बता दें कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 3, दून मेडिकल कॉलेज में 1, एसजीआरआर में 5, हिमालयन मेडिकल कॉलेज में सभी 3 और गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में 16 में से तीन सीटें ही आवंटित हुई। इन पर दाखिले भी दे दिए गए।

 

Related Articles

Back to top button