उत्तराखंडसामाजिक

25 दिसंबर को जिले की 70 ग्राम सभाओं में प्रस्तावित चौपालों में आईएएस, पीसीएस समेत जिला स्तर के अधिकारी हिस्सा लेंगे

सुराज दिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को जिले की 70 ग्राम सभाओं में प्रस्तावित चौपालों में आईएएस, पीसीएस समेत जिला स्तर के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

चौपालों में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं में अवस्थापना, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण, स्वच्छता आदि विभिन्न विषयों पर ग्रामीणों की समस्या और सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

रुद्रपुर के ग्राम खामिया नंबर-2 में ग्राम्य विकास सचिव आईएएस डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, प्रतापपुर में डीएम युगल किशोर पंत, कीरतपुर कोलड़ा में सीडीओ विशाल मिश्रा, गदरपुर की ग्राम सभा जय नगर में एडीएम जय भारत सिंह, रुद्रपुर जवाहर नगर में एसडीएम समेत 70 ग्राम सभाओं में तहसीलदार और विभिन्न विभागों के अधिकारी चौपालों में हिस्सा लेंगे।

जिला पंचायतराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी ने बताया कि चौपालों में ग्रामीणों की ओर से उठाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों, समस्याओं के निराकरण की संकलित रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी।

इसके बाद उत्तराखंड को सशक्त बनाने के लिए गांव में विभिन्न मुद्दों पर कार्य किया जाएगा। बताया कि सशक्त उत्तराखंड:25 के तहत प्रदेश सरकार का मुख्य फोकस उत्तराखंड को देश के अग्रणीय राज्यों में शामिल करने पर है।

Related Articles

Back to top button