उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिशिक्षा

Big breaking : जेल से रिहा हुए बॉबी पंवार और साथी

Big breaking : जेल से रिहा हुए बॉबी पंवार और साथी! ये तस्वीरें कहती हैं बहुत कुछ

Big breaking: Bobby Panwar and his companions released from jail!
these pictures say a lot

बॉबी पवार उनके साथियों को आखिरकार सुद्दोवाला जेल से रिहा कर दिया गया जहां आज दोपहर में ही उन्हें शर्तों के साथ जमानत दी गई थी जिसके बाद जमानत के कागजात जेल में पहुंचे और बॉबी पवार और उनके साथियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

इस दौरान तस्वीरों में कांग्रेस के नेता और बॉबी पवार के वकील दिखाई दे रहे हैं जमानत मिलने के बाद अब बॉबी पवार और उनके साथियों ने राहत की सांस ली है और आंदोलन जारी रखने की बात कही है।

राजधानी में बीते गुरुवार को युवाओं के आंदोलन के बाद हुए पथराव के मामले में गिरफ्तार बेरोजगार छात्र संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार व उनके साथी अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गए हैं बॉबी पवार ने जेल से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मीडिया व अधिवक्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उन युवाओं का भी आभार व्यक्त किया है।

जो बॉबी पवार व अन्य के गिरफ्तार होने के बावजूद आंदोलन में डटे रहे और अपनी मांगों को बुलंद करते रहे बॉबी पवार ने कहा है कि वह जेल से निकलकर अब सीधे शहीद स्थल जाकर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को प्रणाम करेंगे इसके बाद युवाओं से बातचीत कर अगला फैसला लेंगे

 

इससे पहले पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट से थोड़ी देर में लिखित आदेश जारी होंगे। बॉबी समेत सात की जमानत पर मंगलवार को फैसला टल गया था। आज बुधवार को मामले में सुनवाई हुई।

सीजेएम कोर्ट में बॉबी समेत सभी आरोपियों पर जानलेवा हमले की धारा लगाने और छह आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग पर हुई बहस। अदालत में अभियोजन की ओर से रखे गए घायल अधिकारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट रखे गए। इसका विरोध करते हुए बचाव पक्ष ने कहा अधिकारी घायल थे तो बाद में ड्यूटी क्यों की। इसके बाद छह आरोपियों की जमानत रद्द करने पर कोर्ट में बहस हुई। अभियोजन ने बेल बॉन्ड ना भरने को आधार बताया। बचाव ने पहला ऑर्डर जारी रखने की अपील की।

 

 

पुलिस ने जमानत का विरोध किया और पुलिस अफसरों को अस्पतालों में भर्ती बताते हुए मुकदमे में फिर से आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला) शामिल करने की मांग की। बचाव पक्ष के विरोध के बाद अदालत ने आज पुलिस को घायलाें के इलाज के दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए थे।

सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट में बॉबी समेत सात की जमानत पर अभियोजन और बचाव पक्ष में जोरदार बहस हुई। जिसके बाद पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है

Related Articles

Back to top button