उत्तराखंडसामाजिक

जोशीमठ: पुलिस अधीक्षक ने किए कल्पेश्वर महादेव के दर्शन

Joshimath: Superintendent of Police visited Kalpeshwar Mahadev

जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट। महाशिवरात्रि के अवसर पर पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मन्दिर में शिवभक्तों के लिए पुलिस द्वारा भण्डारे का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में उर्गम को राजस्व पुलिस क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित होने के बाद उर्गम घाटी के कल्पेश्वर धाम जो कि पंचम केदार के नाम से भी जाना जाता है।

शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिस द्वारा शिव भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान ग्राम प्रधान ल्यारी अनूप सिंह व महिला मंगल दल उर्गम द्वारा पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को फूल माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, महिला संबंधी अपराधों, साइबर अपराध, उत्तराखण्ड़ पुलिस एप गौरा शाक्ति एप व रेगुलर पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 आपातकालीन नम्बर डायल 112, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट, उर्गम चौकी प्रभारी सुधा रावत आदि कई भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button