उत्तराखंडदेहरादून

जनपद में स्थानीय लघु उद्योगों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों का जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया निरीक्षण

The District Magistrate inspected the local products manufactured by local small scale industries in the collectorate.

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी: जनपद पौड़ी में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में लघु उद्योगों द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों का निरीक्षण किया बताया कि कई उद्यमियों के द्वारा बेहतरीन उत्पाद बनाए गए हैं जिनको राज्य व अन्य प्रांतों में भी विपणन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला अधिकारी ने बताया कि पौड़ी के पाबौ चैंपेश्वर निवासी नूतन चमोली द्वारा हैंड मेड ज्वेलरी, कोटद्वार सुकरौ निवासी अनीता उपाध्याय द्वारा भीमल रेशे से निर्मित सामग्री तैयार की जा रही है जो कि घरेलू उपयोग के लिए बेहतर है कहा कि आने वाले समय में पौड़ी जनपद के लघु उद्योगों को राज्य में पहचान दिलाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी जिससे जनपद के सभी स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिल सकेगा। जनपद में एमएसएमई के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सीली मल्ली बीरोंखाल के हर्षपाल सिंह तथा सिगड्डी कोटद्वार के आशीष कुमार को लघु उद्यम पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, महाप्रबंधक उद्योग शैलेश डिमरी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, मैन्युफक्चरिंग एसोसिएशन सिगड्डी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव विवेक चौहान, सचिन अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button