उत्तराखंडमसूरी

उत्तराखंड: उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Uttarakhand: Deputy District Magistrate reprimanded the officers

Uttarakhand: Deputy District Magistrate reprimanded the officers

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : माल रोड के सौंदर्यीकरण को लेकर खोदी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य धीमी गति से होने को लेकर उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने आज संबंधित विभागों के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए उप जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान उप जिलाधिकारी ने माल रोड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए बताते चलें कि माल रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है लेकिन कार्य की धीमी गति के कारण तय समय पर कार्य पूरा नहीं हो पाया जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपजिलाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है उन्होंने कहा कि माल रोड पर खुदाई के दौरान कुछ दिक्कतें आ रही है जिसको अधिकारियों के साथ मिलकर दुरुस्त कर दिया जाएगा
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने बताया कि माल रोड पर पानी की लाइन और सर्विस लाइन बिछाने के दौरान कुछ दिक्कतें आ रही है साथ ही समय-समय पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है और कार्य को तेज गति से किये जाने के लिए मशीनों और मजदूरों की संख्या बढ़ाई जा रही है उन्होंने बताया कि तय समय पर माल रोड का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button