उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये कर्मचारी होंगे बहाल

Dehradun: Good news for health workers in Uttarakhand, these workers will be reinstated

देहरादून– उत्तराखंड में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है कि हटाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों का रिक्त पदों के आधार पर समायोजन करने का निर्णय लिया गया है । किसके लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से खाली पदों का विवरण मांगा गया है।

दरअसल कोरोना के दौर में राज्य के अस्पतालों में पद के बिना ही पंद्रह सौ के करीब कर्मचारी नियुक्त किए गए थे लेकिन बाद में संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद इन कर्मचारियों को हटाए जाने लगा । पिछले साल कर्मचारियों द्वारा किए गए आंदोलन के बाद उन्हें 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दिया गया। सरकार ने 15 मार्च को इन कर्मचारियों की सेवा अवधि पूरी होने के बाद इन्हें हटा दिया, लेकिन कर्मचारी आंदोलन पर डटे हुए हैं । लिहाजा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जिन अस्पतालों में पद खाली होंगे वहां हटाए गए कर्मचारियों को तैनाती दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button