उत्तराखंडदेहरादून

दुःखद: सड़क दुर्घटना मे एक श्रद्धालु की मौत, एक घायल

दुःखद: सड़क दुर्घटना मे एक श्रद्धालु की मौत, एक घायल

दुःखद: सड़क दुर्घटना मे एक श्रद्धालु की मौत, एक घायल

देहरादून: थाना गुप्तकाशी पुलिस को आज समय करीब 8:30 बजे सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति खाई में घायल अवस्था में पड़े हैं जिनके मोबाइल चल रहे हैं! मोबाइल की लोकेशन के आधार उन घायलों की ढूंढ खोज की गई, तो मदन फर्नीचर, सेमी के पास मोड़ पर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे एक व्यक्ति घायल अवस्था मे तथा एक व्यक्ति बेहोशी में मिला तथा एक के उपर मोटरसाइकिल थी।

बता दें कि दोनो को लोगो की मदद से खाई से निकलकर पुलिस की गाड़ियों से सरकारी हॉस्पिटल गुप्तकाशी मे दाखिल कराया गया, जिसमे सुशील निवासी बरेली घायल को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है तथा दूसरा व्यक्ति सुरेश, निवासी बरेली को मृत घोषित किया गया है।

बताया जा रहा है कि इनके साथ दो व्यक्ति मोटरसाइकिल मे पर थे , ये सभी केदारनाथ से दर्शन करके वापस रूद्रपयाग लोट रहे थे । इनके घर पर सूचना दे दी गई है। आवश्यक करवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button