
कचरे के ढेर में आग लगने से मची अफरा-तफरी
डोईवाला – रिपोर्टर – आशीष यादव -: आज भानियावाला हरिद्वार रोड वार्ड नंबर 10 में अचानक खुले मैदान में पड़े कचरे में आग लगने से हड़कंप मच गया, हरिद्वार रोड पर ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन पर कबाड़ीओं द्वारा काफी लंबे समय से कचरा फेंका जा रहा था।
वार्ड के सभासद ईश्वर उठान ने बताया कि उनके द्वारा कई बार इसकी जानकारी शासन प्रशासन को दी गई लेकिन ग्राम सभा की जमीन केवल कूड़े का ढेर बन कर रह गई,
साथ ही उन्होंने बताया कि काफी मात्रा में मैदान मे कूड़ा भरा हुआ था।
और आज दोपहर लगभग 2:30 से 3:00 के बीच उस कचरे के ढेर में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, कूड़े का ढेर अधिक होने के कारण आग भयावह दिखने लगी। सूचना मिलते ही वार्ड के सभासद ईश्वर रौठाण द्वारा रानीपोखरी फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण रूप से लगी की मैदान से सटे घरों तक आग जा पहुंची।
हालांकि सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । आग में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टला।
घटनास्थल पर मौजूद ईश्वर रौथान,यशपाल चौहान,रामकिशन, सुरेश सैनी, गुलाब, मनीष कुमार, बिट्टू यादव आदि कई स्थानीय लोग घटनास्थल पर मौजूद रहे।